Header Ads

Buxar Top News: राज्य सरकार की नीतियों को दमनकारी बता शिक्षकों ने निकाला मशाल जूलूस ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  मंगलवार को राज्य संघ के आह्वान पर जिले में नियोजित शिक्षकों द्वारा अपनी मांग समान काम समान वेतन हेतु नगर के स्टेशन रोड स्थित बुनियादी विद्यालय से मशाल जुलूस निकाला गया जो ज्योति प्रकाश चैक होते हुए वीर कुंवर सिंह चैक पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
जुलूस के दौरान शिक्षको ने राज्य सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ सरकार विरोधी नारे लगाए गए। नियोजित शिक्षको ने मशाल जुलूस में 23 मार्च को होनेवाले बिहार विधानसभा का घेराव को सफल बनाने को लेकर भारी संख्या में पटना पहुंचने का शिक्षकों से अपील भी किया गया। जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय एवं धनन्जय मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान लाल नरायण राय, शिवजी दुबे, शशि प्रकाश सिंह, राकेश सिंह, सुदर्शन मिश्रा, मनोज कुमार पाण्डेय, गोपाल जी राय, मनोरंजन कुमार पाण्डेय, मेराज अली, श्रीमन पासवान, संतोष सिंह, जुल्फिकार अंसारी, सुरेश प्रसाद, सुभाष सिंह, आशुतोष उपाध्याय, ऋषिकेष कुमार समेत अनेको शिक्षक शामिल रहे।



No comments