Buxar Top News: जिलाधिकारी ने दिया कर्मियों को बड़ा तोहफ़ा, वेतन बंदी के सभी आदेश विलोपित
बक्सर
टॉप न्यूज़, बक्सर : जिलाधिकारी रमण कुमार ने कई विभागों में कार्यरत कर्मियों को
बड़ा तोहफा देते हुए कर्तव्य में लापरवाही बरतने तथा अलग-अलग कारणों से कई कर्मियों
के वेतन बंदी के आदेश को विलोपित कर दिया है | ऐसे में उन्हें उनका वेतन तत्काल
प्रभाव से मिलने लगेगा |
हालांकि
जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि संबंधित अधिकारी या कर्मचारियों के विरुद्ध पूर्व में
निर्गत आदेश के आलोक में अन्य कार्रवाई यथावत चलती रहेगी।
Post a Comment