Buxar Top News: बिहार दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस के पदाधिकारी ने किया रक्तदान |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को बिहार दिवस के मौके पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी की उपस्थिति में रेडक्रास के सचिव श्रवण तिवारी द्वारा रक्तदान कर किया गया। मौके पर डीएम रमण कुमार ने कहा कि पीड़ित मानवता को बल देने में रक्त का काम काफी महत्वपूर्ण होता है। धन के बावजूद भी रक्त के अभाव में लोगों की जान चली जाती है। सोसायटी का यह प्रयास घर के बुझते हुए चिराग को बचाने में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान भोजपुरी लोकगीत गायक जितेन्द्र कुमार समेत दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर उप विकास आयुक्त मोबीन अली अंसारी, अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, एसडीओ गौतम कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् अनिल कुमार, सत्यदेव प्रसाद, नन्दलाल जायसवाल, सुरेश अग्रवाल, राजकुमार सिन्हा, राजर्षि राय, लता श्रीवास्तव समेत अनेको लोग शामिल रहे।
Post a Comment