Header Ads

Buxar Top News: जिला क्रिकेट लीग की टीम का हुआ चयन |

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में प्रदर्शन के आधार पर जिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई। चयन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार राय, नियमतुल्लाह फरीदी, आनन्द कुमार, इन्द्रप्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह एवं खुर्शीद रमजान इत्यादि ने टीम का चयन किया। चयनीत खिलाड़ियों में इमरान फरीदी, पंकज वर्मा, जितेन्द्र शेखर तिवारी, कौशल राय, मुकुन मृदुलकर, रतन वर्मा, बाशु मित्रा, शमीम अंसारी, अजय कुमार सिंह, अंकित कुमार, राजेश यादव, रौशन कुमार, श्याम सुन्दर प्रसाद, मनीष कुमार, अकाश कुमार सिंह व टीम मैनेजर संजय कुमार राय तथा कोच फरह अंसारी टीम के साथ रहेंगे।

No comments