Header Ads

Buxar Top News: वर्ल्ड वाटर डे पर निकाली गयी रैली |

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर वर्ल्ड वाटर डे के अवसर पर बुधवार को 30 बिहार बटालियल एनसीसी बक्सर के नेत्त्व में एम.भी. काॅलेज, पीसी काॅलेज एवं एम.पी. हाई स्कूल के कैडेटो ने समाज में जल संरक्षण से संबंधित एक विशाल रैली आईटीआई मैदान से निकाली गई। रैली को समादेशी पदाधिकारी कर्नल पीएल जयराम ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कैडेटों के हाथों में विभिन्न स्लोगल लिखे हुए तख्तीयां थी। रैली में बटालियन के सुबेदार राजेन्द्र प्रसाद यादव, सुबेदार उमेश तिवारी और बटालियन के बीएचएम अनिल कुमार समेत अन्य शामिल रहे। रैली आरम्भ होने से पुर्व पानी के महत्व एवं संरक्षण के बारे में बताया गया। वहीं दुसरी तरफ सदर प्रखण्ड के पाण्डेयपट्ी पंचायत के अनेको सार्वजनिक स्थानों पर चपाकल लगावाया गया जिसका उद्घाटन अन्तर्राष्ट्रीय जल संरक्षण दिवस के मौके पर विलिवर्स चर्च के पास्टर कृष्ण मुरारी ने किया। उन्होने बताया कि क्षेत्र को लोगों को गर्मी के दिनों में ताजा व स्वच्छ जल मुहैया कराने के उद्देश्य से चापाकल का र्निमाण कराया गया है। उक्त कार्य विलिवर्स चर्च के मेट्रोपोलिटन डा. के.पी. योहन्नान के र्निदेश पर पटना डायोसिस के रेवरेन्ट फादर सीबू पी. अलेकस की अगुआई में किया गया। उद्घाटन के मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments