Buxar Top News: आपसी विवाद में मारपीट, दो नवयुवक गिरफ्तार ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ईटाढ़ी थाना के बहुआरा गाँव में आपसी विवाद
में दो पक्षों के युवक भिड़ गए जिसके बाद एक पक्ष के युवक ने बक्सर से अपने साथियों
को बुला कर मारपीट शुरू कर दी | जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को
गिरफ्तार कर लिया |
इस विषय में ईटाढ़ी थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि बहुआरा गाँव के
रहने वाले अनिल मिश्रा तथा रविन्द्र मिश्रा के परिवारों के बीच जमीन-जायदाद को
लेकर पुरानी दुश्मनी है | शनिवार को सुबह अनिल मिश्रा का पुत्र राजा मिश्रा कहीं
जा रहा था उसी दौरान रविन्द्र मिश्रा के पुत्र राजेश मिश्रा से उसकी बकझक हो गयी |
बकझक के बाद राजेश ने बक्सर से 10-12 लड़कों को बुला कर मारपीट शुरू कर दी | इस
दौरान जब ग्रामीणों ने यह नज़ारा देखा तो राजेश मिश्रा के समर्थकों को दौड़ा दिया |
इसी दौरान चन्दन मिश्रा तथा अमित मिश्रा नामक दो युवकों को पकड़ा गया, जिन्हें
पुलिस के हवाले कर दिया गया |
Post a Comment