Header Ads

Buxar Top News: बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर लगी जन अदालत विधायक के निर्देश पर हाज़िर हुए बिजली कर्मी |

Add caption



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बिजली कम्पनी के भ्रष्ट आचरण के खिलाफ छात्र एवं व्यवसायी संघर्ष र्मोचा के द्वारा स्थानीय पीपी रोड में जन अदालत लगाया गया। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं समाजिक संगठनों के कार्यकर्ता जज की भूमिका में रहे। 

जन आदालत के दौरान नगर क्षेत्र के सैकड़ो फरियादियों ने आवेदन देकर अपनी बिजली की समस्या को रखा। जिसमें देखने को मिला की रिक्शा चालक नईम का बिजली बिल 78 हजार रूपये का आया है। वहीं अजय केशरी का बिल 9 लाख रूपये का, फरियादियों ने इस दौरान अपनी समस्या को लिखित रूप में दिया। जन अदालत का संचालन व्यवसायी नेता दिलीप वर्मा ने किया। वही जन अदालत के दौरान जज की भूमिका में साहित्यकार कुमार नयन, गणेश उपाध्याय, छात्र नेता सर्वजीत कुशवाहा, नप उपाध्यक्ष इफ्तखार अहमद, धुर्व गुप्ता के अलावे सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, सांसद प्रतिनिधि अविरल चौबे, डॉ.श्रवण कुमार तिवारी,  नगर परिषद् के मुन्ना सिंह, शम्भु पाण्डेय, प्रमोद केशरी, बबन सिंह, सौरभ तिवारी, विमल कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
लोगों की समस्याओं के देखने के बाद सदर विधायक श्री तिवारी ने बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को मौके पर बुलाया और सारे आवेदन उन्हे सौंपा गया और यथाशीध्र उचित न्याय दिलाने को निर्देशित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा समेत अन्य शामिल रहे। 





No comments