BuxarTopNews: ग्रामीण आवास सहायक एवं शिक्षकों के तबादले की मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/राजपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित हरियाली सभागार में पंचायत समिति की बैठक की गयी.इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने किया जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने किया। इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पर चर्चा की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही उपस्थित सदस्यों ने विरोध जताना शुरू कर दिया.इस विरोध से पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने जैसे ही बताया कि राजपुर प्रखंड के 19 पंचायतों के लिए 31 लाख रूपये आवंटित हैं.जिस राशि से सात निश्चय योजना के तहत सभी के घरों में नल लगाना है.जिस पर सदस्यों ने ऊँट के मंुह में जीरा वाली कहावत की संज्ञा देते हुए एक स्वर में विरोध जताते हुए कहा कि इतनी अल्प राशि में इस योजना को सफल बनाना संभव नहीं है.क्योंकि इस योजना के तहत सभी वार्ड में पानी टंकी से लेकर नल का विस्तार है.इसलिए सदस्यों ने कहा कि इसके लिए हम सभी चापाकल की मांग करते हैं.इसके बाद सभी सदस्यों ने चापाकल लगाने के लिए स्वीकृति प्रदान किया.इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा होते ही उपस्थित सदस्यों ने कहा कि इस योजना में कार्य कर रहे ग्रामीण आवास सहायक जो विगत पांच वर्षो से जमे हुए है.उनके द्वारा व्यापक पैमाने पर धंाधली की जा रही है.इसलिए वैसे सहायक को दूसरे पंचायतों में यथाशीघ्र तबादला किया जाये.साथ ही शिक्षा के गुणवता में सुधार के लिए शिक्षकों का भी तबादला किया जाये.इसके बाद सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बहुत से लाभुकों को लाभ नहीं मिलने पर सवाल किया गया.जिसका जवाब देते हुए बीडीओ ने बताया कि बैंक में अगर किसी व्यक्ति का नाम ,आधार कार्ड में नाम या पहचान पत्र में नाम या किसी चीज मंे गड़बड़ी होने पर उसको इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.वैसे लोगों का कागजात जल्द ही बैंकों में सुधार कर लाभ दिया जायेगा.वहीं जन वितरण प्रणाली से संबंधित मामले की बात सदस्य सदन में रखते कि इससे पहले ही प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी विवेक कुमार बिना कारण बताये बैठक से गायब रहे.जिस पर उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में विरोध जताया.इसके बाद बिन्दुवार अन्य योजनाओं पर भी गहन विचार विमर्श किया गया.इस बैठक में प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी लोकजीत कुमार ,सीडीपीओ नीरू बाला ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुशील कुमार ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानन्द कुमार ,मुखिया अनिल कुमार ,मनोज प्रसाद ,ललन रजक ,निशंात कुमार सिंह ,अमित राय ,रमेश ठाकुर ,संदीप कुमार राय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Post a Comment