Header Ads

Buxar Top News: रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया संदिग्ध ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल बक्सर के उप निरीक्षक हरिकेश मीना साथ प्रधान  आरक्षी प्रमोद कुमार सिंह  के द्वारा बक्सर रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति जिसका नाम समीर खान  उर्फ छोटू पिता जब्बार खान पता स्टेशन रोड डुमराव को पाँच रेलवे आरक्षित टिकट एक मोबाइल 6850/-नगद एक500 के पुराने नोट, 10रियाल, विभिन्न बैंकों के  एटीएम, दो ड्राइविंग लाइसेंस,  पैन कार्ड आदि के साथ  पकड़ा गया |
गिरफ़्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है |

No comments