Buxar Top News: विभिन्न संगठनों ने स्वाभिमान दिवस के रूप में मनायी बाबासाहब कि 126 वीं जयंती |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरूवार को अनुसुचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर की 126वीं जयंती समारोह राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनायी गई।
संघ द्वारा सुबह 6बजे से किला मैदान से प्रभातफेरी निकाली गयी जो नगर भ्रमण करते हुए तकरीबन साढ़े आठ बजे अम्बेडकर चैक पहुंचा जहां बाबा साहब की प्रतिमा को माल्र्यापण किया गया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष रामबचन बौद्ध द्वारा माल्र्यापण किया गया। इस दौरान दीपचन्द दास, मोती कुमार दिनकर, लालबाबू राम, संतोष भारती, कन्हैया प्रसाद, जर्नादन राम, ललिता देवी, ओंकारनाथ, विद्यासागर, जगदीप राम, सुशील कुमार, ई. राकेश कुमार, शिवगोविन्द राम, हीरालाल राम, उमेश कुमार, रमेशचन्द्र राम, हरि प्रसाद, बजरंगबली राम, शारदा देवी आदि शामिल रहे। वहीं परिसदन में जिला कांग्रेस कमिटी के जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त कुमार रानु की अध्यक्षता में बाबा साहब की जयंती मनाई गयी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मौके पर कामेश्वर पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, राजर्षि राय, ई. नरेन्द्र शर्मा समेत अनेको लोग शामिल रहे। वहीं दुसरी तरफ जननायक कर्पुरी ठाकुर विधि महाविद्यालय में अध्यक्ष गणपति मण्डल की अध्यक्षता में डा. भीमराव अम्बेडकर की जंयती मनाई गयी। इस दौरान उनके तैलचित्र पर पुष्पांजली अर्पित किया गया। मौके पर रामअवधेश चैधरी, जयराम सिंह, अखिलेश मण्डल, मंगल सिंह, उपेन्द्र, राजेन्द्र, भृगुनाथ, देवेन्द्र, र्निमल, अरूण, पुष्पा, अलका, मनोज, जितेन्द्र, राघवेन्द्र समेत अनेको छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों को रखा। वहीं नगर के नया बजार स्थित समुदायिक भवन में लोक जनशक्ति पार्टी के तत्वाधान में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में मनाई गयी। मौके पर श्री सिंह ने कहा कि बाबा साहब जाति धर्मो को एक समान भाव से लेकर चलने का संविधान में व्यवस्था की है। समारोह का संचालन पार्टी के प्रधान महासचिव शिवकुमार पासवान ने किया। मौके पर ओमप्रकाश पासवान, संजय पासवान, जगमोहन प्रसाद, सीताराम ठाकुर, भरत पासवान, बबन ओझा, मनोज पासवान, र्निमल पासवान, सुप्रभात गुप्ता उर्फ बिट्ु, शशि गुप्ता उर्फ डब्बु, बैजनाथ पासवान, देवमुनी पासवान समेत अन्य शामिल रहे। वहीं भाजपा द्वारा डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती नया बजार स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा अनु.जाति र्मोचा के जिलाध्यक्ष जगदीश राम की अध्यक्षता में मनाई गयी जबकि संचालन अनिल राणा ने किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह उपस्थित रहे। उन्होने कहा की बाबा साहब हमेशा देश की अखण्डता को बनाये रखने में विश्वास रखा। मौके पर हिरामन पासवान, राजाराम पाण्डेय, चन्दन राम, इन्दु देवी, पुनीत सिंह, अमर जायसवाल, आदित्य चैधरी, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, विमल सिंह, ओम जी यादव, गोपी राम, बबन राम समेत अन्य शामिल रहे। वहीं जिला कांग्रेस कार्यालय में बबा साहब की 126 वीं जयंती जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ उनके तैलचित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर किया गया। मौके पर पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, राहुल आनन्द, राजर्षि राय, हारून खां, बुच्चा उपाध्याय, संजय पाण्डेय, राजारमण पाण्डेय, अंशु तिवारी, अनुराग त्रिवेदी, संजय दुबे, लक्ष्मण शर्मा, जमाल अली समेत अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे। वहीं बहुजन समाज पार्टी द्वारा अम्बेडकर चैक स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समिप पार्टी जिलाध्यक्ष हरिहर कुमार मेहरा की अध्यक्षता में जयंती समारोह पुर्वक मनाई गयी। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लालजी राम एवं सरोज राजभर उपस्थित रहे। वहीं चीनी मिल स्थित कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन.एस.यू.आई. एवं लेबर ट्रेड यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में बाबा साहब की जयंती मनाई गयी। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला उपाध्यक्ष ललन मिश्रा ने किया। जबकि मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश के पूर्व संगठन सचिव टी.एन. चैबे मौजूद रहे। वहीं डीवाईएफआई, एसएफआई एवं आइसा के संयुक्त तत्वाधान में डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर नगर के भगत सिंह पार्क से प्रभातफेरी निकाली गई जिसका नेतृत्व धीरेन्द्र चैधरी, नीरज कुमार एवं धनजी ने संयुक्त रूप से किया। प्रभातफेरी नगर भ्रमण करते हुए अम्बेडकर चैक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित किया गया। इस दौरान राजेश शर्मा, उमेश कुमार राणा, दीपेन्द्र कुमार वर्मा रवि रंजन समेत सैकड़ो साथी शामिल रहे।
Post a Comment