Buxar Top News: निकाला गया जनतंत्र बचाओ मार्च ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:एआईएसएफ, एंप्सो तथा प्रगतिशील लेखक संघ के संयुक्त तत्वाधान में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाला गया जो शहीद भगत सिंह पार्क से निकलकर पीपी रोड, वीर कुवर सिंह चौक, ज्योति प्रकाश चैक होते हुए अम्बेडकर चैक पहुंचा। इस दौरान सैकड़ो की तादाद में छात्र, लेखक, बुद्धिजीवी, शांति अभियानी, समाजिक कार्यकर्ता डा. भीमराव अम्बेडकर की चित्रवाली टीशर्ट पहने जय भीम, लाल सलाम के नारे और इंकलाब जिन्दाबाद के साथ नीले आसमान में लाल सितारे टांक रहे थे, इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में लोकतंत्र की मूल भावना यानी धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणराज्य की संकल्पना पर जो अघात किया जा रहा है फासीवादी दक्षिणपंथी ताकतो के द्वारा उन्ही का प्रतिरोध था यह ‘लोकतंत्र बचाओ’ मार्च दलितो का उत्पीड़न बढ़ा है चाहे रोहित बेमुल्ला चाहे कन्हैया, अल्पसंख्यको, महिलाओं पर हमले बढ़े। मार्च के दौरान ऐप्सो के राज्य महासचिव डा. दीपक राय, प्रलेस के जिलाध्यक्ष कुमार नयन, एआईएसएफ के जिला सचिव विमल, अध्यक्ष सरिता, शशांक शेखर, संजीव अग्रवाल, लक्ष्मीकांत, मुकुल, प्रभात, पृथ्वी, क्षितिज, किशन, अमन राज, कौशल, हरेराम, अजीत समेत अनेको लोग शामिल रहे।
Post a Comment