Buxar Top News: ट्रेन को पलटने की कोशिश, चालक की सजगता से टला हादसा ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बरुणा स्टेशन के पास परसिया गांव के सामने शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखकर सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन को पलटने की कोशिश की गयी | पत्थर देखते ही चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया | इससे एक बड़ा हादसा तो टल गया लेकिन, पत्थर इतने ज्यादा थे कि पहिये से दब कर उनके उड़ने से गाड़ी के एसी कोच संख्या बी3 का हौस पाइप फट गया | हादसा बरुणा स्टेशन के पास पोल संख्या 652/7 के पास हुआ |
इस सम्बन्ध में जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर खान ने बताया कि रात साढ़े दस बजे ट्रेन में एकाएक हुई तेज आवाज और झटकों से यात्री दहशत में आ गये | किसी लूटपाट की आशंका से यात्री सहम गए | लेकिन ट्रेन में तैनात स्कॉर्ट पार्टी के जवानों ने यात्रियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया तब जा कर यात्रियों के जान में जान आयी | आधे घंटे की मशक्कत के बाद हौस पाइप को ठीक किया गया तब जा कर गाड़ी रवाना हो सकी | उन्होंने कहा कि घटना से ज्यादा नुकसां नहीं हुआ |
Post a Comment