Header Ads

Buxar Top News: कलयुग में भगवान भी नहीं है सुरक्षित, अष्ट धातु की तीन मूर्तियां चोरी |





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:नया भोजपुर ओपी के चिलहरी गांव के राम जानकी मंदिर से तीन अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली। चोरों ने राम जानकी सहित तीन मूर्तिया चोरी कर ली हैं |
इस विषय में थानाध्यक्ष कुणाल सिंह ने बताया कि यह मंदिर एक निजी मंदिर है जो कि गाँव के ही चिंता हरी पांडेय के आवासीय मकान में स्थित है | रात को जब सभी सो गए तब अज्ञात चोरों के इस घटना को अंजाम दिया | मंदिर में ताला भी नहीं बंद किया जाता था | जिसका फायदा चोरों ने उठाया |
बताते चले कि बक्सर में मूर्ति चोरी कि यह पहली घटना नहीं है पूर्व में बक्सर जिले में कई इस प्रकार की घटनाएं घटित होती रहती हैं | इटाढ़ी थानाक्षेत्र में हुई एक मूर्ति चोरी के बाद चोरों ने मूर्ति को बाद में फेंक दिया था | इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी मामले में मूर्तियों की बरामदगी नहीं हो पायी है |
हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प अबकी बार हुई मूर्ति चोरी की घटना का पुलिस उद्भेदन कर पाती है या नहीं ?

No comments