Header Ads

Buxar Top News: आग ने छीना गरीबों का आशियाना ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थानाक्षेत्र के नाट गाँव में शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे खाना बनाने के दौरान लगी आग में गाँव के ही शिवजी राम का घर जलने लगा | देखते ही देखते आग की चपेट में आ कर आस-पास के कवल राम, राजमुनी देवी ,हरिद्वार राम और छठू राम राम के घर भी आग की चपेट में आ गए और घर में रखे अनाज के साथ-साथ घर में रखे बिस्तर, साइकिल समेत घर में रखे कपडे जल कर राख हो गये थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया आग में इन पाँचों परिवारों को काफी नुक्सान हुआ है | 

No comments