Header Ads

Buxar Top News: एन सी सी कैडेटों किया जागरूक ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 नवम्बर 16 को पुराने 500 और 1000 के नोटो को बन्द किये जाने के फैसले जिसमें नगदी रहित भारत के स्वप्न को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा विभन्न तरह के माध्यम भी प्रस्तुत किए गए है। जिससे लोग अपनी सुविधा के अनुसार इस योजना का अधिक से अधिक उपयोग कर सके तथा अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत बना सकें। 

केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को 30 बिहार बटालियन एनसीसी के समादेशी पदाधिकारी कर्नल पीएल जयराम के नेतृत्व में शहर के आस-पास के गांवों में जाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को नगद रहित लेन-देन के बारे में एनसीसी कैडटो ने जानकारी दी एवं इससे होनेवाले फायदों के बारे में बताकर लोगों को जागरूक किया, साथ ही दुकानों पर जाकर स्वीप मशीन का भी आकलन किया गया। और लोगों द्वारा उपयोग किए जानेवालें विभिन्न माध्यमों का भी आंकड़ा निकाला। वहीं दुसरी तरफ देश में सुरक्षित गाड़ी चलाने हेतु यातायात के नियमों को अपनाना एवं दुसरों को भी इसके महत्व को समझाकर जागरूक करने हेतु 30 बिहार बटालियन एनसीसी के समादेशी पदाधिकारी कर्नल पी एल जयराम के नेतृत्व में एनसीसी कैडटो ने बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर अभियान चलाया। इस दौरान रास्ते गुजरनेवाले हर गाड़ियों एवं पैदल यात्रियों को यातायात नियम, हेमलेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने यातायात संकेतो को समझने एवं पालन करने हेतु लोगो को सूचना एवं पोस्टर के माध्यम से अवगत कराया एवं जागरूक किया गया। अभियान में सूबेदार उमेश तिवारी, अनिल कुमार, ए.के. मिश्रा, हवलदार आ.के. उपाध्याय, यशवंत एवं अनेको एनसीसी कैडटों ने हिस्सा लिया।

No comments