Header Ads

Buxar Top News: भगवान वामन को जेल से मुक्त कराने की मांग ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  शुक्रवार को वामन भगवान जन्मस्थली को मुक्त कराने की मांग को लेकर वामन भगवान जन्मस्थली मुक्ति संघर्ष मोर्चा के संयोजक अजय चौबे की अध्यक्षता में नगर के अम्बेडकर चौक पर धरना दिया गया। 
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बक्सर का प्राचीन नाम सिद्धाश्रम है। वामन भगवान का जन्म सिद्धाश्रम के चरित्रवन में हुआ था, जिसका उल्लेख पुराणों में है। नारद पुराण, महाभारत आदि ग्रन्थों में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है। परन्तु ब्रिटीश काल में उक्त जन्मस्थली में कारागार का र्निमाण करा दिया गया, जो केन्द्रिय कारा के नाम से जाना जाता है कारागार परिसर में वामन भगवान द्वारा स्थापित शिवलिंग है। जिसे वामनेश्वर शिवलिंग के नाम से जाना जाता है, साथ ही वामन भगवान का मंदिर भी है। धरना के दौरान प्रभाकर मिश्रा, प्रवीर रंजन परासर, अखिलेश पाण्डेय, र्दुगेश उपाध्याय, कमलेश पाठक, जितेन्द्र मिश्रा, सुरेश मिश्रा, मिथिलेश सिंह, विकास पाण्डेय, पंकज उपाध्याय समेत अनेको लोगों ने संबोधित किया।

No comments