Header Ads

Buxar Top News: अतिरूद्र महायज्ञ: पांचवे दिन भी लोगों ने लगाए आस्था के महाप्रवाह में गोते ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: श्री नाथ आश्रम चरित्रवन (श्री आदिनाथ अखाड़ा) में आयोजित दस दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह महोत्सव के क्रम में पांचवे दिन के कार्यक्रम में शामिल लोगों कि आस्था और उत्साह में दिनों दिन वृद्धि हो रही है | शिक्षित-अशिक्षित, ऊँच-नीच, जाति गोत्र की सीमाओं को तोड़ कर सभी एक परिवार के सदस्य की भांति आस्था के महाप्रवाह में गोते लगा रहे हैं |
Add caption
श्री आदिनाथ पीठाधीश्वर समर्थ एवं सिद्ध सद्गुरु श्री त्रिलोकी नाथ जी महाराज कि प्रेरणा से समस्त कार्यक्रम अनुशाषित एवं व्यवस्थित तरीके से हो रहा है | वहीँ यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा वायुमंडल स्पंदित हो रहा है |
सेवक ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि परमेश्वर आदि नाथ ही सबके नाथ हैं सरल ह्रदय की प्राथनाएं वे शीघ्र ही सुन लेते हैं | वे आशुतोष हैं शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं |
उन्होंने कहा कि रुद्राभिषेक उपासना का क्रियात्मक रूप है | भगवान शिव को जल की धारा अत्यंत प्रिय है | रुद्राभिषेक के कार्यक्रम में भक्तजन आचार्य देवेन्द्र नाथ उपाध्याय तथा पंडित सिद्धेश्वर नाथ पाण्डेय की देख-रेख में रुद्राभिषेक करा रहे हैं | वहीँ ओम नम: शिवाय का मंत्र कीर्तन संगीत के माध्यम से निरंतर गूँज रहा है | जिससे सभी मानसिक व शारीरिक क्लेश स्वत: शांत हो जा रहे हैं |
सायंकाल में रेडियो कलाकार पंडित रामनाथ पाण्डेय ने विद्यापति के गीतों से जनसमूह में शिवभक्ति का संचार कर दिया | अपने गीतों में उहोने कहा कि “हे गौरीपति शंकर आप किस कारण से हमें भूल गए ! मैंने बेलपत्र फूल आदि से आपकी पूजा-अर्चना की | किन्तु अभी मेरी ओर आपकी कृपा दृष्टि नहीं पड़ी | आप शीघ्र ही प्रसन्न होकर हमारी साड़ी बाधाएं दूर कर दे |
पंडित गोपाल कृष्ण सत्यम ने पुराण को आधार बना कर ब्रम्ह के श्रीकृष्ण तथा श्री कृष्ण के ब्रम्ह रूप का वर्णन किया |
सभी आगंतुकों को प्रात; जलपान एवं रात्रि भोजन तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही हैं |
आश्रम के सभी कार्यक्रमों में सक्रीय भूमिका निभाने वालों में रामेश्वर नाथ राय, राजेन्द्र पाण्डेय, मोती लाल केशरी, प्रदीप गुप्ता, मजीत सिंह, धनञ्जय सिंह, विकास मिश्रा तथा ओमप्रकाश मिश्रा शामिल रहे |


No comments