Buxar Top News: तालाब में डूबकर युवक की मौत, मचा कोहराम...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मिर्गी के शिकार एक युवक की तालाब में डूबने से मौत होने का मामला
प्रकाश में आया है | डुमरांव थाना क्षेत्र के पीडिया गांव में रविवार
की शाम हुई एस घटना के बारे में थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि युवक संभवतः
शौच करने गये युवक तालाब के पास गया था जहाँ वह तालाब में गिर पड़ा और डूबने से मौत
हो गयी | मृतक पीडिया गांव के रामाशीष राम का पुत्र मुन्ना राम (30वर्ष) बताया जा रहा है |
ग्रामीणों ने बताया कि युवक की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी | चार बच्चों का पिता मुन्ना खेतों में मजदूरी
कर परिवार का जीविका चलाता था | युवक की मौत के बाद परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट
गया है | घटना के बाद मृतक कि पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है वहीँ उसकी ह्रदय
विदारक चीत्कार सबको ग़मगीन कर दे रही है |
Post a Comment