Header Ads

Buxar Top News: गंगा की निर्मलता को समर्पित 129 वां रविवार ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सतुवान के नहान के ठीक बाद के रविवार भी बक्सर तथा पटना में युवाओं की टोली गंगा की सफाई करती नज़र आयी | 
इस विषय में टीम छात्रशक्ति के संयोजक तथा इस अभियान के प्रणेता सौरभ तिवारी ने बताया कि हर रविवार की तरह 129 वा रविवार भी माँ गंगा को समर्पित रहा |
उन्होंने बताया कि सतुवान में लगभग 50 हजार लोग पूरे देश भर से रामरेखा घाट, बक्सर पहुचते है, लेकिन इसे अभियान का असर ही कहा जाएगा कि इस बार पंडा समाज के सहयोग से माँ गंगा में श्रद्धालुओं ने अपेक्षाकृत कम कचरा डाला है । 
सौरभ ने बताया कि उनकी टीम ने बाकी कचरों को निकाल और बाहर एकत्र कचरे को अग्नि के हवाले कर दिया । उसके बाद पूरे घाट को बहार और धो कर एक नया स्वरूप देने का प्रयास किया । साथ ही दूसरे रविवार को पटना में गंगा घाटों पर टीम छात्रशक्ति के युवा गंगा घाटों पर सफ़ाई करते नज़र आए |
उन्होंने बताया कि आज के अभियान में उनकी टीम के साथ नियाजीपुर के पूर्व बीडीसी सह भाजपा नेता  विनीत दूबे, वार्ड चुनाव के प्रत्याशी कमलेश सिंह उर्फ कत्ल सिंह और उनके साथ कई युवा साथियो ने श्रमदान किया ।
साथ ही अभाविप बक्सर के साथी पवन उपाध्याय ने भी श्रमदान किया ।
टीम छात्रशक्ति मे सामाजिक कार्यकर्ता बसंत ठाकुर, पप्पू राय, छात्रशक्ति अरुण यादव, बलिराम केशरी, दुर्गेश कुमार, जितेंद्र, आकाश, चंदन चौबे (सभी बैडमिंटन खिलाड़ी) समेत कई नाविक और पंडा समाज के लोग और श्रद्धालुओ ने श्रमदान कर माँ गंगा को निर्मल करने का संकल्प लिया ।

No comments