Header Ads

Buxar Top News: बाइक समेत ट्रक के नीचे आया दरभंगा निवासी युवक, दर्दनाक मौत ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को दिन में करीब 11 बजे बाइपास रोड स्थित नया बस स्टैंड के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में दरभंगा के रहने वाले एक युवक की मौत हो गयी |
थानाध्यक्ष राघवदयाल के अनुसार मृतक का नाम सुशील यादव पिता रामचंद्र यादव है वह दरभंगा के गिरौर थाना के अम्बा गाँव का रहने वाला है  वह गोलम्बर पास एक राइस मिल में काम करता था | वह किसी काम से अपनी पैशन प्रो मोटर साइकिल BR-44 -C-5219 पर सवार होकर निकला था | पर किसी को क्या मालूम था कि मौत उसका इंतज़ार कर रही है | नया बस स्टैंड के पास वह संतुलन खो बैठा और बाइक समेत ट्रक के नीचे आ गया | तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आकर कुचल जाने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी | हादसे में उसका चेहरा इतनी बुरी तरह कुचल गया है कि पहचानना मुश्किल हो गया है | पुलिस ने शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गयी है |
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में कामयाब रहा |

1 comment: