Buxar Top News: बड़ी खबर: ट्रेन लूट में शामिल चार लुटेरे गिरफ्तार ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रेन लुटेरे की निशानदेही पर जीआरपी ने उसके अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है | डुमरांव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि एक युवक पंकज चौबे को ट्रेन से चोरी किए गए माल के बंटवारे के दौरान पकड़ा गया जिसे जीआरपी को सौंप दिया गया |
उधर जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसकी निशानदेही पर डुमरांव के राज हाई स्कूल के पास स्थित दलित बस्ती के राजपूत डोम, डुमरांव से ही उमेश कुमार महतो तथा बनाही गांव से शैलेन्द्र कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया गया | इन अपराधियों ने दानापुर-डुमरांव रेलखंड के बीबीगिरी हाल्ट व टुड़ीगंज स्टेशन के बीच 23 अप्रैल की रात बगेन थाना क्षेत्र के भदवर बराढ़ी गांव निवासी हवलदार पवन कुमार राय से लूट में संलिप्तता स्वीकारी है | पुलिस को उनके पास से यात्री से लूटे गए बैग भी बरामद हुआ है | हालाँकि, जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर खान ने इस बात की पुष्टि नहीं की है |
Post a Comment