Header Ads

Buxar Top News: अब बक्सर जिले में भी होगा खजूर तथा ताड़ के पेड़ों से नीरा संग्रहण तथा प्रसंस्करण कार्य ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: खजूर तथा ताड़ के पेड़ों से नीरा संग्रहण तथा प्रसंस्करण कार्य अब बक्सर जिले में भी होगा। इस बाबत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा), द्वारा बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के सहयोग से दिनांक 20 अप्रैल को पूर्वाहन् 10 बजे से ‘‘नीरा के संग्रहण एवं प्रसंस्करण’’ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन स्थानीय ई किसान भवन के सभागार में किया जायेगा। जिला कृषि पदाधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि नीरा उत्पादकों को प्रशिक्षण में लाने हेतु सभी बीएओ, प्रखंड तकनिकी प्रबंधक, सहायक तकनिकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकार को आत्मा द्वारा मोबाईल पर सूचना दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में विभागीय दिशा-निर्देश के आधार पर कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकारों द्वारा जिले में ताड़ तथा खजूर के पेड़ों का सर्वे भी कराया गया था।
  आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवनन्दन राम ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सभी प्रसार कर्मियों को 10-10 खजूर तथा ताड़ उत्पादकों को चिन्हित कर प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु निदेशित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रशिक्षक कार्यक्रम में बीएयू सबौर के वैज्ञानिक डॉ रुबी रानी, डॉ. सुनील कुमार सिंह तथा सुश्री पूनम पल्लवी प्रशिक्षक के रुप में व स्थानीय स्तर पर कृषि व कृषि से सम्बद्ध लाईन डिपार्टमेंट के अधिकारी समन्वयक हेतु शामिल होंगे।

No comments