Header Ads

Buxar Top News: बाबासाहब की जयंती पर आयोजित सेमिनार में शिक्षा की स्थिति पर हुई चर्चा ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  संविधान निर्माता डाॅ. भीम राव अम्बेडकर की126वीं जयंती के मौके पर ऐसोसिएशन फाॅर स्टडी एण्ड एक्शन, प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट) बक्सर, परिवर्तन सांस्कृतिक मंच, धनसोई एवं नियोजित शिक्षक महासंघ राजपुर पूर्वी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय महंथ सिंह स्मृति सभागार में ‘‘असर का परिप्रेक्ष्य और शिक्षा की स्थिति’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया वहीं सेमिनार का संचालन संकुल समन्वयक विपिन कुमार व शिक्षक हरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।
 सेमिनार के पैनल वक्ता प्रसिद्ध शिक्षाविद् डाॅ. अनिल कुमार राय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ‘‘असर’’ प्रत्येक वर्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है, जिसमें ग्रामीण स्तर पर पठन-पाठन में नामांकन, प्रारम्भिक अधिगम स्तर की जाॅंच का पैरामीटर निर्धारित है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई न होने का हवाला देते हुए सम्बंधित विद्यालयों में अविश्वास का माहौल कायम कर शिक्षा की लगाम निजी हाथों में देने का ताना-बाना बुना जा रहा है। जिस दिन विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को मुक्त व्यापार के हवाले कर दिया गया, इसका सीधा परिणाम वैसे ही साबित होगा, जिस प्रकार अस्पतालों में नकली, घटिया दवाओं तथा लाचार ईलाज के कारण स्वास्थ सेवाओं का हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास में शिक्षा को राष्ट्रीय नियंत्रण में रखना जरुरी है, और इसे हासिल करने हेतु हमें इन नीतियों का ससमय पुरजोर विरोध करना होगा। प्राथमिक शिक्षक(गोपगुट) के जिलाध्यक्ष डाॅ सुरेन्द्र कुमार सिंह, नियोजित शिक्षक संघ के धनंजय मिश्रा, एस.आर.जी. अनता यादव, रामाकांत राम, उमेश कुमार, संजय ठाकुर, वंदना कुमारी, बिरेन्द्र साह, नौशाद अली, महेश प्रसाद, भिखारी महतो, सुरेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोगों ने भी सेमिनार को संबोधित किया। आयोजक मंडल द्वारा मौके पर शिक्षिका अनिता यादव को सम्मानित किया गया। मौके पर संकुल समन्वयक इन्द्रजीत वर्मा, भोला प्रसाद, सिकंदर सिंह, गजेन्द्र कुमार सिंह, कृश्ण बिहारी सिंह, डाॅ. शशी, विजय राम, के.आर.पी. वंशनारायण सिंह, लालसा कुमार, कपिलमुनी राम, रमेशचन्द्र, राकेश रंजन पाठक, चन्द्रकांति देवी, लालबाबू चैधरी, अनिता कुमारी, रामस्नेही, अश्विनी कुमार लाल, नीलम कुमारी, अश्विनी कुमार लाल, उमाकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत मुकुल,लक्ष्मण राम, सुनैना कुमारी, अखंडानंद सिंह, आशा कुमार, रीता, श्यामलाल, श्यामसुंदर कुमार, टोडरमल प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

No comments