Buxar Top News: उधार न देने पर की थी किराना व्यवसायी की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रम्हपुर थाना पुलिस ने एक किराना व्यवसायी
कि हत्या में शामिल अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है |
इस विषय में थानाध्यक्ष दयानन्द सिंह ने बताया कि 11 जुलाई 2015 को
ब्रम्हपुर में किराना दुकान चलाने वाले व्यवसायी उदय शंकर की हत्या कर दी गयी थी |
उदय अपनी दुकान बंद कर के अपने घर गायघाट जा रहे थे तभी निमेज रोड में दो गोलियां
मार कर उनकी हत्या कर दी गयी थी |
उस मामले में परिजनों द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज
कराया गया था | पुलिस अनुसंधान के बाद मुन्ना चौहान नामक एक अपराधी को 1 अक्टूबर
16 को गिरफ्तार किया गया था | जिसने पूछताछ के क्रम में ब्रम्हपुर के ललन जी के
डेरा के रहने वाले सुरेन्द्र नोनिया का नाम बताया था | हालांकि, उसी समय से
सुरेन्द्र फरार था तथा सूरत में रह रहा था | शनिवार को जैसे ही उसके गाँव आने की
सूचना मिली उसे धर दबोचा गया |
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकारा था कि उधार
नहीं देने के कारण उन लोगों ने उक्त व्यवसायी कि हत्या कर दी थी |
Post a Comment