Buxar Top News: खीरी हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना
क्षेत्र के खीरी गांव में शुक्रवार की शाम हुयी हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों
द्वारा गांव के ही मंतोष तिवारी, संतोष तिवारी
और धनजी तिवारी उर्फ बचाऊ तिवारी के खिलाफ राजपुर थाना कांड संख्या 75/2017 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है।
जिसमें से धनजी तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुछताछ शुरू कर दिया है। इस घटना
के संबंध में ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कामता राम ठेले पर फुलकी
बेचने का काम करते थे.जिसके लिए उसने लगभग मंतोष तिवारी से लगभग 2600 रूपया लिया था। जिसमें कुछ रूपये शेष रह गये थे
चुकता करने के लिए इसी बात को लेकर पहले विवाद हुआ इसके बाद उसकी हत्या हो गयी।
जबकि दूसरे दिन परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिये गये आवेदन में
लिखा गया है कि अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर हुये विवाद में यह हत्या की गयी है।
जो भी हो लेकिन फिलहाल पुलिस इस मामले को गहन छापेमारी अभियान जारी कर दिया है।
Post a Comment