Buxar Top News: सांसद ने राष्ट्रपति को दिया बक्सर आने का न्योता ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से राष्ट्रपति भवन में मिलकर उन्हें वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को राष्ट्रपति भवन में मनाने का आग्रह किया जिस पर महामहिम राष्ट्रपति ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आश्वासन दिया । ज्ञात हो 1857 स्वतंत्रता आंदोलन के प्रखर स्वतंत्रता सेनानी वीर बाँकुरा बाबु कुंवर सिंह जी ने अंग्रेजों से मुकाबला कर 23 अप्रैल को ही आरा(भोजपुर) को अंग्रेजों के हांथों में नहीं जाने दिया और अपना साम्राज्य स्थापित रखा । साथ ही सांसद श्री चौबे ने विश्वामित्र की तपोभूमि एवं प्रभु श्री राम की शिक्षा एवं दीक्षा स्थली, बावन भगवान का जन्मस्थली, माता अहिल्या का अवतरण भूमि "बक्सर" में आने का न्योता महामहिम राष्ट्रपति महोदय को दिया जिस पर महामहिम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने का आश्वासन दिया ।
Post a Comment