Header Ads

Buxar Top News: अम्बेडकर जयंती के अवसर पर दलित बस्ती में की गयी प्याऊ की व्यवस्था ...

प्याऊ का उद्घाटन करते अतिथि 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  शुक्रवार को बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 126 वी जयंती के अवसर पर नगर के शांति नगर दलित बस्ती में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर जननेता अजय चौबे तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिक्षकअखिलेश पाण्डेय, तथा शिवजी चौधरी, उपस्थित हुए।

वक्ताओं ने कहा कि आज के समाज में दलितों की राजनीति करने वाले अमीर बन गए हैं, तथा दलित आज भी गरीब है |  इसी बात को ध्यान में रखते हुए समाज में दलित लोगो की पूर्ण भागीदारी हो, तथा वो अपने हक़ के लिए लड़ें तथा अपनी शक्ति को पहचाने | 
आज के कार्यक्रम के दौरान आंबेडकर रक्षा दल नामक संगठन का निर्माण किया गया। जिसके माध्यम से दलित पुरे जिले में संगठित हो कर अपने हक़ के लिए आवाज उठायेंगे |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबा साहब के विचारों तथा व्यक्तित्व पर चर्चा के साथ बारी-बारी से मुख्य तथा विशिष्ठ अतिथियों द्वारा सम्बोधन दिया गया | कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर मिश्र के द्वारा किया गया।तथा कार्यक्रम के अंत में शांति नगर बस्ती में एक प्याऊ की व्यवस्था की गई, ताकि उस रास्ते से आने- जाने वाले लोग इस भीषण गर्मी में प्यास लगने पर मुफ़्त पानी पी सके।

उपस्थित युवाओं ने यह भी संकल्प लिया कि इस दलित बस्ती में गरीब दलित बंधुओ के बच्चों को उनके द्वारा नि:शुल्क शिक्षा देने के साथ साथ कॉपी, किताब कलम भी दी जायेगी। 

उक्त कार्यक्रम में प्रवीर रंजन, आदित्य पाण्डेय , दीपक पाठक, विकाश पाण्डेय , के साथ साथ शांति नगर के सैकड़ो पुरुष,महिला एवं युवा जन उपस्थित रहे।
सभा के दौरान अपने विचार रखते युवा 

No comments