Header Ads

Buxar Top News: जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सतुआन का त्योहार


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  शुक्रवार को जिले भर के श्रद्धालुओं द्वारा सतुआन त्योहार मनाया गया। बक्सर जिलें समेत सूबे बिहार और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कई गांवों के श्रद्धालुओं नें बक्सर के श्री रामरेखा गंगा घाट समेत श्री नाथ घाट व अन्य गंगा घाटों पर विधिवत उतरायणी गंगा में स्नान-ध्यान कर मोक्ष के भागी बने। इस मौके पर श्रद्धालु महिला व पुरूषों के लिए रामरेखा घाट रोड के दोनों किनारें फुटपाथी दुकानें विक्रेताओं द्वारा लगया गया था। जहां सुहागिन महिलाएं रामरेखा गंगा घाट के समीप चर्चित चूड़ी मार्केट में पहुंच सिन्दूर, बिंदिया, समेत श्रृगांर प्रसाधन की जमकर खरीददारी की। उतरायणी गंगा में स्नान किए जानें की काफी महता है। पुरानों में भी तरह-तरह की चर्चाएं भी की गई है। भगवान सूर्य को मीन सें मेष राशि में प्रवेश करनें के कारण यह त्योहार मनाया जाता हैं पंडितों के मुताबिक सूर्य का राशि संक्रमण से ठीक दस घंटें पूर्व से ही पुण्यकाल हो जाता है। वहीं आज के दिन लोग सतु और आम को खाने की महता को बताया गया। 

No comments