Buxar Top News: राजपुर ट्रिपल मर्डर: .. तो फिर लौट आया है गब्बर ...
पोस्टमार्टम के बाद रखे गए शव |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: (पुष्पेंद्र पाण्डेय): राजपुर के लक्ष्मणपुर में हुए तिहरे हत्याकांड ने एक बार पुनः गब्बर के अस्तिव को जिन्दा कर दिया है। 2010 में जिस बिहार के गब्बर यानि सुरेश राज भर की कहानी को समाप्त मान लिया गया था वो एक बार पुनः जीवत हो गयी ।
जून 2010 में हुई सुरेश राजभर के इनकाउंटर में उसके पूरे गिरोह का सफाया हो गया था तथा इस मामले में लक्ष्मण डेरा के संतोष राजभर(संतोष राय) व अन्य पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगा था| इस घटना के बाद सुरेश राजभर का भाई मुन्ना बदले की आग में सात सालों तक जेल की सलाखों के पीछे जल रहा था। वो कुछ महीनो पहले जेल से बाहर आया था। कहते है कि मुन्ना अपने भाई के गम में पागल हो गया था और उसी अवस्था में जेल में रहा। सूत्र बताते हैं कि मुन्ना की गतिविधि आज कल संदिग्ध हो चुकी थी, और अपने भाई की बदला लेने को बातें कभी-कभार मुन्ना के पेट से जुबान पर भी आ जाती थी।
जिस तरह कल की रात घर पे हमला कर तीन लोगो की गोलियों से भून दिया गया है उन जुड़ाव कहीं न कहीं 2010 के इंकाउंटकर से भी है । वहीँ जिस तरह से हत्या को अंजाम दिया गया है इसी तरह का स्टाईल सुरेश राजभर का भी था | इन हत्याओं में वही स्टाईल साफ़ दिखाई दे रहा है | सभी मृतकों को करीब दर्जन भर गोलियां मारी गयी है जिससे से, मृतकों का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया है साथ ही जिस प्रकार घातक हथियारों के इस्तेमाल से इस घटना को अंजाम दिया गया वो साफ संकेत देती है कि गब्बर अब लौट चुका है ....
(खबर सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार लिखी गयी है |)
Post a Comment