Buxar Top News: दहला राजपुर: लगातार दूसरे दिन हुई एक और हत्या ...
बक्सर टॉप न्यूज़ए बक्सर: बीती
रात हुई ट्रिपल मर्डर कि आग अभी ठंढी नहीं हुई थी कि पुनरू एक हत्या से थानाक्षेत्र
दहल उठा | घटना राजपुर थानाक्षेत्र के खीरी गांव है | प्राप्त जानकारी के अनुसार झिंगुरी राम के 32 वर्षीय पत्र कामता राम कि गांव
के ही एक व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है द्य इस हत्या के होते ही पुरे गांव में
अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल
के साथ पहुंचे राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने स्थिति को नियंत्रण में लिया | इसके
बाद इनके सूचना पर सदर इंसपेक्टर श्याम बिहारी राय व पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव मौके
पर पहंुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्र्टमाटम के लिए भेज दिया |
स्थानीय लोगों ने बताया कि द्वारा बताया जाता है कि संतोष तिवारी और मंतोष
तिवारी दोनों भाई पैसे के लेनदेन को लेकर दलित बस्ती गये और कामता राम से पैसे की मांग
करने लगे.इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के तरफ से पहले तू-तू, मैं-मैं हुई तभी अचानक
मंतोष तिवारी ने कामता राम को गोली मार दी | वहीँ घटना के सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक
शैशव यादव ने बताया कि जुए में 500 रुपए के लेन-देन के विवाद में यह हत्या की गयी है
| हालांकि, जब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है तब तक मामला स्पष्ट नहीं होगा | उन्होंने
बताया कि शव को घटनास्थल से हटाने में भी पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा |
Post a Comment