Header Ads

Buxar Top News: शिक्षकों ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारियों के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों के समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताली शिक्षको ने संघ के जिलाध्यक्ष के.डी. सिंह के नेतृत्व में नगर के बुनियादी विद्यालय के समीप बिहार के सीएम और शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया गया।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर सरकार अपने को कुंआ खोदने का काम कर रही है। सभी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले गए है जिसकी वजह से जिला मे शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई है। पुतला दहन के बाद शिक्षको संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष के.डी. सिंह ने कहा कि पूरे जिला के शिक्षक चट्टानी एकता के साथ हड़ताल पर डटे हुए है। वहीं कुछ लोगो द्वारा गलत सूचना शिक्षको के बीच फैलाकर दिग्भ्रमित किया जा रहा है। वहीं श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों के हौसला अगर बुलंद रहेगा तो सफलता जरूर मिलेगी। पुतला दहन के दौरान जमुना प्रसाद, मो. जावेद, जितेन्द्र राम, रवि रंजन, कृष्णकांत, कमल किशोर समेत अन्य शामिल रहे।

No comments