Buxar Top News: प्राणरक्षा की गुहार लगा चुके सीओ पर जानलेवा हमला...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बीते दिनों ब्रम्हपुर विधायक शंभू यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाने वाले ब्रम्हपुर के अंचलाधिकारी श्रीभगवान सिंह पर बगेन थानाक्षेत्र के पोखराहा गाँव में असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया दिया | ह
मलावरों ने उनकी सरकारी गाड़ी के शीशे फोड़ दिए और गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया | घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीओ को अपनी सुरक्षा में लेकर वहां से निकाला|
इस विषय में थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे पोखराहा गाँव से आग लगने की सूचना मिली | सूचना मिलते ही वे सदल-बल दमकल लेकर वहाँ पहुंचे | तब तक यादव समुदाय के एक व्यक्ति की लगभग पांच बीघे की काट कर रखी गयी फसल, कई अन्य लोगों की फसल, तथा एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति का झोपड़ीनुमा घर जल गया था | पहुँचते ही दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया | और जल्द ही आग को बुझा भी दिया गया | इस दौरान लगभग तीन बजे ब्रम्हपुर सीओ श्रीभगवान सिंह मौके पर पहुंचे | अभी वे पहुंचे ही थे कि आक्रोशित भीड़ ने उनके विलम्ब से आने की बात पर बवाल करना शुरू कर दिया | इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने सीओ की सरकारी गाड़ी पर हमला करते हुए शीशों को फोड़ दिया | मामले को लेकर 50-60अज्ञात हमलावरों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है |
Post a Comment