Header Ads

Buxar Top News: बच्चों के साथ घर से बेघर की गयी दो विवाहिताएं, वर्षों बाद भी नहीं पसीजे दहेजलोभी ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दहेज़ लोभियों के जुल्म कि शिकार दो महिलाओं ने न्याय के लिए महिला थाने में गुहार लगाई है |पहले मामले में दहेज़ लोभियों ने महज़ 50 हज़ार रुपए के लोभ में विवाहिता समेत बच्चों को घर से बेघर कर दिया |
इस विषय में ब्रम्हपुर थानाक्षेत्र के बाबूडेरा गाँव की रहने वालीं प्रमिला देवी ने अपने पति कृष्णा यादव तथा ससुराल वालों पर दहेज़ के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है | उन्होंने बताया है कि वर्ष 2002 में उनकी शादी के बाद से ही ससुरालवालों ने 50 हज़ार रुपए नगद का दहेज़ देने का दबाव बनाना शुरू किया | जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने उनको वर्ष 2012 में दो बच्चों के साथ घर से निकाल दिया | हालांकि, उन्हे उम्मीद थी कि पति और ससुराल वाले पुनः उन्हें बुला लेंगे मगर जब कई वर्षों के बाद भी ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने महिला थाने में पति तथा ससुरालवालों के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई है |
  1. मोटर साईकिल के लिए विवाहिता को घर से निकाला ...
    बक्सर टॉप न्यूज़: बक्सर: वर्ष 2014 में चौसा के रहने वाले रामबाबू चौधरी के साथ ब्याही गयी थी | अतरवना के रहने वाले मदन चौधरी ने बड़े अरमानों के साथ बेटी की शादी की थी मगर एक मोटरसाईकिल कि मांग को लेकर दहेजलोभी ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू किया | मांग पूरी न होते देख शादी के चार महीनों के बाद ही उसे घर से निकाल दिया गया | लगभग दो वर्षो तक सुलह-समझौते का दौर चलने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो थक-हार कर उन्होंने महिला थाने में पति व ससुराल वालों के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई है |

No comments