Header Ads

Buxar Top News: साधू के वेश में पकड़ा गया कई कांडों का फरार अभियुक्त, पुलिस को थी अरसे से तलाश ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर; राजपुर थानाक्षेत्र के मंगरांव पुल से पुलिस ने दो व्यक्तियों को हथियार के साथ पकड़ा | इनमे से एक कानों में कुंडल लगाए गेरुआ वस्त्र धारी देखने से कोई साधू प्रतीत हो रहा था |
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों व्यक्ति मोटरसाईकिल से ईसापुर की ओर से आ रहे थे | नियमित वाहन जांच के दौरान जब पुलिस ने इनकी मोटरसाईकिल रोकी तो इनकी गतिविधि पर शक हुआ तलाशी के दौरान इनके पास से एक पिस्टल बरामद हुआ | पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मालूम चला कि मोटरसाईकिल चला रहा व्यक्ति काराकाट थानाक्षेत्र का रहने वाला राजकमल कुमार (20 वर्ष) तथा साधू के वेश में बैठा व्यक्ति अप्पू पाण्डेय उर्फ़ दीन दयाल नाथ (35 वर्ष) ग्राम कड़सर थाना-भगवान गंज, जिला-कैमूर का रहने वाला है | साधू वेश धारी दीन दयाल पर नावानगर थाने में आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं जिनका वह फरार अभियुक्त है | पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है |
दोनों के पास से एक पिस्टल तथा दो मोबाईल तथा उनकी मोटरसाईकिल जप्त की गयी है |

No comments