Buxar Top News: तो यह है राजपुर में हुए तिहरे हत्याकांड का कारण ...
घटनास्थल पर मौजूद परिजन |
इस विषय में आरक्षी अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने हमें बताया कि पुलिस
इस घटना के कारणों में दो मुख्य वजहें हो सकती हैं | पहली तो जून 2010 में कुख्यात
अपराधी सुरेश राजभर के गाँव में होने कि सूचना इन्ही लोगों में से एक ने दी थी |
हो सकता है कि यह हत्याकाण्ड उसी बात का प्रतिशोध हो | हालांकि, यह बात भी स्पष्ट तौर पर कहना कठिन होगा | क्योंकि, सुरेश राजभर ग्रुप का कोई भी ऐसा व्यक्ति बाहर
नहीं है जो इस तरह की घटना को अंजाम दे सके | उन्होंने कहा कि यह मामला भूमि विवाद
से जुड़ा हुआ हो सकता है | हालांकि, जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा |
दूसरी ओर इस हत्याकाण्ड के बाद गाँव में लोग सहमे हुए हैं तथा पुलिस भी गाँव में कैम्प किये हुए है |
पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें:
Post a Comment