Buxar Top News: बक्सर में युवा ने शुरु किया जनभागीदारी से गंगा स्वच्छता का महाभियान, पूरे देश में हो रहे चर्चे, मिल रहा जनसमर्थन ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्वप्रसिद्ध रामरेखाघाट से 2 नवम्बर 2014 से शुरु हुआ अनवरत हर रविवार गंगा की निर्मलता के लिए टीम छात्रशक्ति द्वारा चलाया जा रहा अभियान केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना को भी पछाड़ते नज़र आ रहा है | बक्सर में अब गंगापुत्र के नाम से प्रचलित हो रहे युवा नेता सौरभ तिवारी तथा उनकी टीम छात्रशक्ति के इस संकल्पित अभियान ने लोगों में गंगा की निर्मलता के प्रति एक एक जन जागृति पैदा की है | सांसद, विधायक समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों तथा स्थानीय जनमानस ने युवाओं के अभियान "हर रविवार युवा पुकार, माँ गंगा किनार" में अपनी सहभागिता दी है | इस अभियान से प्रेरित होकर जहाँ बक्सर तथा आसपास के गंगा तटों पर लोग श्रमदान कर गंगा को स्वच्छ बनाने का अभियान चला रहे हैं वहीँ अब पटना में भी टीम छात्रशक्ति और कुछ युवाओं की टीम गंगा कि निर्मलता के महाभियान में शामिल हो गयी है |
विगत 128वें रविवार को पटना में टीम छात्रशक्ति और कुछ युवाओं की टीम ने गांधी घाट की सफाई की। छात्रशक्ति से फेसबुक से जुड़े एक छात्र अरुण उपाध्याय ने अपने मित्रों के साथ पटना के गाँधी घाट से इस अभियान को शुरू कर माँ गंगा को निर्मल करने के टीम छात्रशक्ति, बक्सर के प्रयास को बल प्रदान किया है। वहीँ दिल्ली में रह रहे युवा ज्ञानेश्वरपाण्डेय, बंगलोर से वीरभद्र तिवारी, लखनऊ से पवन शर्मा, गुजरात से दीपक कुमार, मुंबई से गौरव कुमार ने भी फेसबुक तथा अन्य साधनों से इस अभियान को अपना नैतिक समर्थन दिया है |
इस महाभियान के प्रणेता सौरभ तिवारी ने बताया कि किसी भी अभियान कि सफलता तभी संभव है जब उसमें ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी हो | उन्होंने कहा कि गंगा हमारी धरोहर है यह भारत देश कि पहचान भी है | इसकी अविरलता और निर्मलता हर व्यक्ति का कर्तव्य है चाहे वह देश के प्रधानमंत्री हो या फिर एक आम जन | माँ गंगा कि निर्मलता के लिए हर रविवार केवल दो से तीन घंटे का समय हर व्यक्ति निकाले तो गंगा अपने पौराणिक स्वरुप में पहुँच जाएगी | यहीं नहीं देश के कई पौराणिक और ऐतिहासिक धरोहरों को भी आज इस तरह के अभियान से भी बचाया जा सकता है | सौरभ ने इस महाभियान में देश के हर कोने से लोगों के जुड़ने की अपील की |
Post a Comment