Buxar Top News: मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के मठिया रोड स्थित में शुक्रवार को वैसाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को भगवान परशुराम की जयंती समारोह पूर्वक सहयोग संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में मनायी गई जिसका संचालन विनोधर ओझा ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ परशुराम के तैलचित्र पर माल्र्यापण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इा दौरान श्री मिश्रा ने कहा कि अक्षय तृतीया का भगवान परशुराम के जन्म को लेकर ही है। वहीं भगवान श्रीकृष्ण ने द्रोपदी के चिरहरण से बचाया था। मौके पर रामबिलास मिश्र, महेश्वर ओझा, दिपनरायण सिंह, धन्नुलाल, शंभु दुबे, राजकुमार, महेश चौबे, रामेश्वर मिश्र बिहान, अखिलेश्वर मिश्र, सत्येन्द्र लाल समेत अन्य शामिल रहे।
इा दौरान श्री मिश्रा ने कहा कि अक्षय तृतीया का भगवान परशुराम के जन्म को लेकर ही है। वहीं भगवान श्रीकृष्ण ने द्रोपदी के चिरहरण से बचाया था। मौके पर रामबिलास मिश्र, महेश्वर ओझा, दिपनरायण सिंह, धन्नुलाल, शंभु दुबे, राजकुमार, महेश चौबे, रामेश्वर मिश्र बिहान, अखिलेश्वर मिश्र, सत्येन्द्र लाल समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment