Header Ads

Buxar Top News: यादों में हमेशा जीवित रहेंगे स्व.विवेक – डॉ.शशांक शेखर |

गोष्ठी के दौरान मौजूद बुद्धिजीवी 


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : “लड़ते हुए मर जाने वालों की याद को जिन्दा रखने के लिए हम लड़ेंगे साथी |” इसी उदगार से शुरू हुए विवेक सिन्हा स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में “कम होता पानी और हमारी भूमिका” विषय पर विभिन्न बुद्धिजीविओं ने अपने विचार रखे | इसके पूर्व इतिहासकार डॉ. दीपक राय, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, तथा ओमप्रकाश केशरी पवननंदन” ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की | तत्पश्चात कार्यक्रम का  सञ्चालन करते हुए विमल कुमार सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है तथा उसके संरक्षण के लिए हर एक व्यक्ति को व्यापक कदम उठाने चाहिए | उन्होंने कहा कि आज अगर हम नहीं चेते तो आने वाले दिनों में पानी की भारी किल्लत उठानी पड़ सकती है | उन्होंने कहा कि पानी के स्तर का लगातार घटना आने वाले जल संकट का संकेत है |
कार्यक्रम में बोलते प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर ने कहा कि स्व. विवेक एक ऐसी सख्सियत थे जिनकी यादें हमेशा जीवित रहेंगी | उन्होंने कहा कि आज हम जो भी बोल रहे हैं उनमें कहीं न कहीं स्व. विवेक की यादें झलक रहीं हैं | उन्होंने विवेक कुमार सिन्हा स्मृति संस्थान को जल संरक्षण से जुड़े इस कार्यक्रम के लिए साधुवाद दिया |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गंगापुत्र के नाम से चर्चित युवा सौरभ तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार हमें भूगर्भ में सिंचित जल का संचय करना चाहिए ठीक उसी तरह हमारे देश की जीवनरेखा व जीवनदायिनी कही जाने वाली नदियों के जल को भी प्रदूषित होने से बचाने में हमें पहल करनी चाहिए |

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने की | कार्यक्रम में स्व. विवेक सिन्हा के बड़े भाई विनय सिन्हा, अजय मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा, ओमप्रकाश केशरी “पवननंदन” कुमार नयन, शुभनरायण पाठक, कमल बिहारी, शिवशंकर सिंह, छात्र नेता विमल यादव निकिता, गिरीश पांडेय, धनजी पांडेय, अमित मिश्रा, प्रमोद चौबे, अनिमेष, सुशांत, बंधन, निखिल केशरी, आदित्य जायसवाल, रिया, राजू मेहता, राजेश, रामप्रवेश सिंह, रन्नू, रानी, शिवांगी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए | 

No comments