Header Ads

Buxar Top News: एक विवाह ऐसा भी: तिलक में दिया गया पौधे का उपहार, पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प |




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चम्पारण सत्याग्रह की शताब्दी वर्ष के अवसर पर गांधी के सपनो का भारत को बेहतर बनाने  के लिए आज जिले में तिलक समारोह में अनोखी परम्परा की शुरुआत की गई उक्त अवसर पर बक्सर जिले के कोइरपुरवा की रहने वाली इंदुशेखर प्रसाद की इकलौती पुत्री कुमारी नेहा की शादी भोजपुर जिले के जगदीशपुर निवाशी उमेश सिंह के पुत्र दीपक कुमार के साथ तय हुई जो भारतीय रेलवे में अभियन्ता के तौर पर कार्य करते है | उक्त शादी के मौके पर उपहार स्वरुप लड़की के प्रत्येक भाइयो के द्वारा एक एक पेड़ देकर एक अनोखी परम्परा का शुरुवात की गई जो अपने आप में अदभुत एवम् अकल्पनीय है | विदित हो की 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया गया इसी से प्रेरित हो कर लड़की के भाई डॉ. सुरेन्द्र कुमार , रंजीत कुमार,विपिन कुमार, चन्दन कुमार, ई. रोहित कुमार, ई. शशि शेखर एवम् ई. राज शेखर द्वारा दूल्हे को तिलक में एक- एक पौधा दान दिया गया | उक्त अवसर पर मौजूद वर एवम् वधु पक्ष द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने हेतु संकल्प लिया गया | ग्रामीणों में ये तिलकोत्सव कौतुहल का विषय बना हुआ है इस अवसर पर लड़की के बड़े भाई एवम् पेशे से शिक्षक विपिन कुमार के द्वारा बताया गया की ये एक नई परम्परा का शुरुवात है इससे पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी, वहीं लड़की के भाई रोहित कुमार ने इसे आने वाले समय में दहेजबन्दी के साथ जोड़ा और बताया की अब दहेज स्वरुप हर वधु पक्ष को पेड़ पौधे ही दान देना चाहिए और साथ में संकल्प लेना चाहिये की जिस तरह शादी के इस पवित्र बंधन को निभाना है उसी प्रकार पृथ्वी को बचाने के लिए हम पेड़ पौधों के साथ का बंधन भी निभायँगे |
इस अनोखी पहल को शादी समारोह में शामिल गणमान्य लोगो के द्वारा काफी सराहा गया |
मौके पर नारियल विकास बोर्ड के पूर्व निदेशक डॉ. आर.के सिंह , स्व. महंत सिंह स्मृति किसान सभा के अध्य्क्ष जितेन्द्र कुमार सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, ई. विकल्प कुमार , विकाश कुमार एवम् अन्य लोग उपस्थित थे|

No comments