BuxarTopNews: छात्र जदयू के अध्यक्ष बनने पर दी गयी बधाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्र जदयू नेता मुकेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के छात्र जदयू अध्यक्ष बनने पर युवा रंगकर्मी अविनाश राव को बधाई दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार ने कहा कि अविनाश राव के अध्यक्ष बनने से संगठन को और भी मजबुती मिलेगी। बैठक में गोलु मिश्रा, अमित सिंह, लक्ष्मण कुमार, विपुल यादव, राहुल पाठक, अंकित राज पाण्डेय, राहुल यादव, सुलेमान खां, निखिल कुमार, सोनु कुमार, चन्दन समेत अन्य कई लोग शामील रहे।
Post a Comment