BuxarTopNews: उर्वरक बाजार मिलावटी उर्वरकों से भरा पड़ा है: राधाचरण सेठ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी जिला पदाधिकारी मोबिन अली अंसारी ने की।
बैठक में उपस्थित बिहार विधान परिषद् के माननीय सदस्य राधाचरण सेठ ने कहा कि उर्वरक बाजार मिलावटी उर्वरक से भरा पड़ा है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि उर्वरक को मिलावट फ्री करने हेतु जागरुकता के मद्देनजर सभी प्रखंडों के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाया जाय। इस बाबत जिला कृषि रणबीर सिंह ने कहा कि शीघ्र ही इसको अमलीजामा पहनाया जायेगा। डीएओ श्री सिंह ने भारत सरकार के राजपत्र का हवाला देते हुए समिति के समक्ष बताया कि उर्वरक व्यवसाय में संलिप्त उन्हीं व्यक्तियों का नया एवं नवीनीकरण लाईसेंस निर्गत किया जा सकता हैं, जिन्होंने कृषि, रसायन में स्नातक या आत्मा द्वारा मैनेज के माध्यम से देशी कोर्स किया हो। उन्होने बताया कि जिले में कुल 15 कंपनी, 24 थोक ब्रिकेता तथा 610 रीटेलर कार्य कर रहें हैं। इस नेटवर्क को एमएफएमएस (मोबाईल फर्टिलाईजर माॅनिटोरिंग सिस्टम) से जोड़ दिया गया है तथा इस नेटवर्क से बाहर रहने वाले डीलरों को भी अभियान चलाकर जोड़ा जा रहा है। सदर विधायक के प्रतिनिधि कामेश्वर पाण्डेय के सवाल पर डीएओ ने जवाब दिया कि जिला में छापेमारी दल का गठन किया गया है जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक,उद्यान, बीएओ, अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी अधिकृत हैं। इनके द्वारा उर्वरक की कालाबाजारी, मिलावट तथा ऊॅंचे मूल्य पर बिक्री कर रहे व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापामारी कार्य जारी है। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष्या सुनिता देवी, माननीय एससीएटी मंत्री के प्रतिनिधि अमरेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार अलंकार उपस्थित थे।
Post a Comment