Header Ads

BuxarTopNews: जिला शारीरिक शिक्षक संघ की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बृहस्पतिवार को जिला शारीरिक शिक्षक संघ की बैठक राजकीय बुनियादी विद्यालय में की गई। जिसकी अध्यक्षता अरूण कुमार सिंह ने किया तथा संचालन श्रीराम सिंह ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से र्निणय लिया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा र्निधारित मुल्यांकन का बहिष्कार करना है तथा विभिन्न नियोजित शिक्षक संघो द्वारा लिए गए र्निणय का समर्थन किया गया। बैठक में बिहार के सभी प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षको से अपील किया गया कि सबको शिक्षा एक समान सबका वेतन एक समान के विषय पर चट्ानी एकता का परिचय देना है तथा अंतिम दम तक लड़ना है बैठक में जितेन्द्र कुमार ने कहा कि समान कार्य हेतु समान वेतन को सर्वाधिक प्रभावशाली बनाने के लिए अहिंसात्मक मुल्यांकन असहयोग एवं शिक्षा सत्याग्रहो में अनिवार्य रूप से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।

No comments