BuxarTopNews: बिहार सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीन-परशुराम चतुर्वेदी
बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: किसानों का रवि फसल खलीहान में आना आरम्भ हो गया है गेहूं का न्यूनतम समर्थन मुल्य 1625 रू प्रति क्विंटल केन्द्र सरकार घोषित कर चुकी है। जबकि यहां 31 मार्च बीत चुका है और राज्य की नीतीश सरकार किसानों से गेहूं खरीद के लिए अभीतक क्रय केन्द्र खोलने की घोषणा नहीं की है। उक्त बातें शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर भाजपा किसान र्मोचा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य परशुराम चतुर्वेदी ने कहा। उन्होने कहा कि किसानों के प्रति राज्य सरकार बिल्कुल ही संवेदनहीन हो चुकी है।
Post a Comment