BuxarTopNews: महदह के लोगों ने किया महादान ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखण्ड के महदह गांव में बेचन सिंह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सीएससी एसोसिएशन एवं महदह के ग्रामीणों के सहयोग से स्वास्थ्य मेला सह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया पूनम देवी ने किया। शिविर का उद्घाटन पूर्व सांसद जगतानन्द सिंह ने फिता काटकर किया।
शिविर को संबोधित करते हुए जगतानन्द सिंह ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा किया गया यह कार्य काफी सराहनीय है। सीएससी के उपाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रखण्डो में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर लगेंगे साथ ही वृक्ष लगाओ देश बचाओं का कार्यक्रम भी आयोजित किए जाऐंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व सीएससी एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार यादव ने किया जबकि शिविर में एसडीएम गौतम कुमार, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, युवा जदयू अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह, बबलु यादव, रेडक्रास के अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डा. शशांक शेखर, सचिव डॉ.श्रवण कुमार तिवारी,डॉ.दिलशाद आलम, डॉ.हनुमान प्रसाद अग्रवाल के अलावे संतोष तिवारी, आश्विनी कुमार चौबे, डा. राजेश कुमार, विनोद सिंह, जीउत सिंह, जुनैद आलम, विवेक कुमार, साबित रोहतासवी, अरूण कुमार सिंह, गणपति मण्डल, रविन्द्र पाठक समेत अनेको लोग शामिल रहे। शिविर में 117 महिलाओं 98 पुरूषों का स्वास्थ्य जांच किया गया वहीं 41 लोगों ने रक्तदान किया।
Post a Comment