Header Ads

Buxar Top News: नप चुनाव को लेकर 14 पर सीसीए लगाने की तैयारी ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान के कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार हो रही है | इसी दौरान 300 से अधिक लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बना रहे बबली दूबे समेत 14 लोगों के नाम सीसीए लगाने के लिए प्रस्तावित किए गए हैं। इसकी सूची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी को भेज दी गई है।

ज्ञात हो कि अगामी 21 मई को जिले में नगर निकाय का चुनाव संपन्न होना है। इस दौरान मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास जारी हैं। चुनाव संबंधी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तो दूसरी ओर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बीच आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए अपराधिक छवि वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। जिन लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है उनमें बुधनपुरवा निवासी मनु कुमार, भोदा यावद, विनोद कुमार, सुदामा सिंह, दीपक कुमार और चोभन यादव के अलावा सुमेश्वर स्थान के रोशन पांडेय, खलासी मोहल्ला के मो.चांद, जुलफजल रोड के मो.चाल कुरैशी, मुसाफिरगंज के जीतु पासी, नेहरू नगर के संजय राउत, कोइरपुरवा के निलेश कुमार, शिवपुरी के बबली दूबे और नया बाजार के सोनू मियां उर्फ सोनू साह के नाम शामिल हैं।
 जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में बताया गया है कि इन लोगों के मतदान के दौरान यहां रहने से मतदान की प्रक्रिया बाधित होने का खतरा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना के अनुसार सूची में वर्णित लोगों द्वारा प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिससे निष्पक्ष मतदान पर असर पड़ सकता है। इसी वजह से इनलोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है |


No comments