Buxar Top News: शराब पर प्रहार में राजपुर अव्वल, नप चुनाव में गिरफ्तार होंगे चिन्हित - एसपी |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब बंदी पर सूबे के मुखिया नितीश कुमार के सख्त तेवर तथा नगर
परिषद् चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का मुद्दा क्राइम मीटिंग में छाया
रहा |
एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने क्राइम मीटिंग के दौरान शराब बंदी का
सही ढंग से अनुपालन कराने का सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया | उन्होंने
कहा कि सूबे में शराब बंदी को लेकर बनाए गए नए अधिनियम के तहत कोई भी वहां अगर शराब
की के साथ पकड़ी जाती है तो वाहन को न सिर्फ जप्त किया जाएगा बल्कि उसको नीलाम भी
कर दिया जायेगा | वहीँ जिस परिसर से शराब की बरामदगी होगी उसे भी नीलाम किया जाएगा
| एसपी ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसने में राजपुर थाना अव्वल है |
उन्होंने बताया कि अगर कोई भी थाना पुलिस अगर दूसरे थानाक्षेत्र में जा कर शराब या
शराब कारोबारियों पर कारवाई करती है तो सम्बंधित थाना पुलिस पर भी कारवाई की जाएगी
| वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई अधिकारी भी शराब के नशे में या शराब के साथ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कारवाई की जाएगी |
वहीँ नगर परिषद् चुनाव को लेकर भी उन्होंने अपने मातहतों को कई निर्देश
दिए | उन्होंने कहा कि सीसीए का अनुपालन कराया जाएगा वहीँ ऐसे लोग जो चुनाव के
दौरान गड़बड़ी फैला सकते हैं उन्हें चुनाव के 24 पूर्व हिरासत में ले लिया जायेगा |
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सभी मतदान केन्द्रों के आस पास पर्याप्त संख्या
में पुलिस बल तैनात किए जायेंगे | नप चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
कराई जाएगी |
आज की मीटिंग के दौरान डीएसपी शैशव यादव, सदर डीएसपी मनोज कुमार, डुमरांव
डीएसपी कमलापति सिंह, सभी थानों के थानाध्यक्ष, तथा पुलिस लाइन के पदाधिकारी मौजूद
रहे |
Post a Comment