Header Ads

Buxar Top News: दो दिन में 200 शस्त्रों का हुआ सत्यापन, अंचलाधिकारी ने बताया वैध पाए गए सभी शस्त्र ...

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद् चुनाव को लेकर नगर थाना में पूरे दिन शस्त्रों का सत्यापन चलता रहा | इस दौरान दिन भर नगर थाने में शस्त्रों के सत्यापन को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही | 

नगर थाने में एक ओर शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को बनी टीमों के पुलिस कर्मियों की भीड़ पहले से मौजूद थी वहीँ सत्यापन को लेकर लोग भी पहुँचते रहे जिससे थाने में खासी भीड़ नज़र आ रही थी |  इस दौरान अंचलाधिकारी अनीता भारती ने शस्त्रों का सत्यापन किया | सुबह 10 बजे से पहुंची अंचलाधिकारी ने शाम साढ़े पांच बजे तक शस्त्रों का सत्यापन किया | अंचलाधिकारी ने बताया कि 11 एवं 13 तारीख को शस्त्रों का सत्यापन किया गया | उन्होंने बताया कि एक-एक शस्त्रधारी के शस्त्रों की जांच की गयी तथा उन्हें शस्त्रों को लेकर महत्वपूर्ण बातें भी बताई गयी | इस दौरान लगभग 200 शस्त्रों तथा लाईसेंसों का सत्यापन किया गया | उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी शस्त्रों के नंबरों का मिलान लाईसेंसों से किया गया | अंचलाधिकारी ने बताया कि सत्यापन के दौरान सभी शस्त्रों को वैध पाया गया | 


No comments