Buxar Top News: भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया अश्लीलता का विरोध, दहेज़ मुक्त समाज बनाने पर भी जोर ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा जिला
कार्यकारणी की बैठक जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसका
संचालन जिला महामंत्री राजाराम पाण्डेय द्वारा की गई। बैठक का शुभारम्भ में मुख्य
अतिथि जिला प्रभारी अजय यादव एवं पंचायती राज मंच के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन
के द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर
पुष्पांजलि अर्पित कर किया ।
बैठक के दौरान जिले में बढ़ती अपराध की
घटनाओं पर विश्वनाथ राम एवं प्रदीप दुबे ने पांच प्रस्ताव रखा। जिसमें जिले को नशा
मुक्त बनाने के लिए प्रयास करना,
द्वितीय आर्सेनिक मुक्त पेयजल की
व्यवस्था सरकार द्वारा सुनिश्चित कराना, गंगा ब्रिज के लिए ली गई जमीन का
मुआवजा की राशि भुगतान सुनिश्चित कराना, अश्लीलता का विरोध करना एवं दहेत
मुक्त विवाह के लिए समाज को जागरूक करने का प्रस्ताव लाया गया । जिला जिलाध्यक्ष
द्वारा सदन की सहमति से स्वीकार्य किया। इसके साथ ही 23 जून को श्यामा
प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि सभी बुथों पर बलिदान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय
लिया गया। बैठक में विस्तारक राजकिशोर शर्मा, नन्दकिशोर शर्मा, शेषनाथ पाठक, परशुराम चतुर्वेदी, विन्ध्याचल सिंह, ध्रुव तिवारी, नितिन मुकेश, विनोद चौधरी, ज्ञानेश्वर गोड़, राजवंश सिंह, सच्चितानन्द सिन्हा, सत्येन्द्र कुंवर, बलराम पाण्डेय, सिद्धनाथ सिंह, पुनीत सिंह, नवीन निश्चल
चतुर्वेदी, संत सिंह, पूनम देवी, निर्भय राय, इन्दु देवी, नीलम सहाय राजु कुशवाहा, डब्बू राय, सुखदेव राय, आदित्य चौधरी समेत
अन्य मौजूद रहे।
Post a Comment