Header Ads

Buxar Top News: 68 करोड़ की लागत से पूरी होगी निकृष पंप योजना, 2018 से शुरू होगा कार्य - सांसद |


बक्सर: सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने आज जिला अतिथि गृह में आयोजित एक प्रेस वार्ता में केंद्र के द्वारा जिला में चल रही विकास की योजनाओं से पत्रकारों को अवगत कराया |
उन्होंने बताया कि करीब पच्चीस वर्षों से लटकी हुई निकृष पंप योजना का कार्य शुरू हो रहा है  68 करोड़ की योजना से बन रही इस परियोजना का सर्वे शुरू हो गया है तथा 2018 के शुरुआत से इसका निर्माण कार्य कार्य शुरू हो जायेगा | उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण योजना के शुरू हो जाने से लगभग 46 गाँवों के किसान लाभान्वित होंगे |
वहीँ 62 किलोमीटर की चौसा नहर के पक्कीकरण का कार्य शुरू हो गया है जिसमें 15 किलोमीटर तक नहर का पक्कीकरण होगा | उन्होंने बताया कि इस योजना से नहरों के अंत तक पानी की सुनिश्चितता होगी |



No comments