Header Ads

Buxar Top News: एन एच- 84 के रैयत सशर्त लेन मुआवजे की राशि - सांसद |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने आज जिला अतिथि गृह में आयोजित एक प्रेस वार्ता में केंद्र के द्वारा जिला में चल रही विकास की योजनाओं से पत्रकारों को अवगत कराया | 
एनएच 84 के फोर लेन होने के विषय पर उन्होंने बताया कि फोर लेन करने के लिए डेढ़ साल से एजेंसी बैठी हुई है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक एनओसी नहीं दिलवाया जा सका | कारण कि भू-स्वामियों को उचित मुआवजा नहीं मिला | उन्होंने किसानों तथा भू-स्वामियों से से अपील की कि वे सशर्त मुआवजे की राशी ले लेन ताकि अगर उन्हें कोई गड़बड़ी लगे तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटा सके | 


No comments